एसडीएम विरोधी नारे के साथ, बृहस्पतिवार को भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता‌

एसडीएम विरोधी नारे के साथ, बृहस्पतिवार को भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कोरांव प्रयागराज। तहसील कोराव में सोमवार से ही एसडीएम कोराव आकांक्षा सिंह के मनमानी रवैए के विरुद्ध चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल चौथे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही।
ज्ञात हो कि एसडीएम कोराव आकांक्षा सिंह के विरुद्ध उनके तहसील कोराव में तैनाती के समय से यह तीसरी बार अधिवक्ताओं ने हड़ताल की है जो सोमवार से चल रही है चौथे दिन बृहस्पतिवार को भी अधिवक्ताओं ने एसडीएम विरोधी नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर रहे लाम बंद अधिवक्ताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी ऐसी तानाशाह अधिकारी हैं कि ये आम जनमानस की बात तो दूर अधिवक्ताओं की भी नहीं सुनती न तो ये जनसुनवाई करती हैं, और ना ही अदालत, सप्ताह में एक दो दिन ही तहसील आती है जिसके चलते ना मुकदमों का निपटारा हो पा रहा है ना ही किसी भुक्तभोगी के प्रार्थना पत्र का ऐसे में हम सब इनके खिलाफ तब तक हड़ताल पर रहेंगे जब तक इनका ट्रांसफर यहा से अन्य तहसील में नहीं हो जाता इस दौरान बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, अरुण मिश्रा, रवींद्र नाथ मिश्रा, शेखर द्विवेदी, श्याम सुन्दर तिवारी, योगेंद्र नाथ द्विवेदी, विनीत मिश्रा, श्यामाकांत त्रिपाठी,सुनील कुमार पाण्डेय, अनूप मिश्रा,रवि प्रकाश तिवारी, भास्कर यादव, यादवेंद्र यादव, कैशलेश तिवारी, आशुतोष तिवारी, शशिकांत पाण्डेय, सर्वेश पाण्डेय, विजय बहादुर सिंह, अम्बिका पाल, पीर मोहम्मद, विवेक गौतम, नितेश पाण्डेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *