नकली उर्वरक का बड़ा खुलासा, जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी कर सील किया गोदाम

नकली उर्वरक का बड़ा खुलासा, जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी कर सील किया गोदाम

500 बोरी के लगभग नकली एमओ पी बरामद, एफआईआर की तैयारी

जिला कृषि अधिकारी ने जिलाधिकारी को दी जानकारी, कार्रवाई के निर्देश

प्रयागराज। मंगलवार देर शाम जिला कृषि अधिकारी प्रयागराज को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि यमुनापार के कोरांव ब्लॉक अंतर्गत खीरी स्थित आशु खाद भंडार पर किसानों को अवैध उर्वरक बेचा जा रहा है। सूचना पर जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोदाम में छापेमारी की। जांच में गोदाम के तीन कमरों में पोटाश, सिंगल सुपर फॉस्फेट, यूरिया, जिंक सल्फेट, एनपीके और सल्फर का भारी भंडारण पाया गया। वहीं, चम्बल फर्टिलाइजर्स एमओपी की बोरियों में भरा पदार्थ प्रथम दृष्टया नकली प्रतीत हुआ, जो देखने में नमक अथवा बालू मिलाकर तैयार किया गया लग रहा था। मौके से 250 बोरी नकली एमओपी बरामद की गई, जबकि रिलायंस पॉलीप्रोपोलीन होमोपॉलीमर की लगभग 240 बोरियों में भी नकली एमओपी भरा पाया गया। साथ ही, चम्बल फर्टिलाइजर्स एमओपी की 300 नई प्रिंटेड खाली बोरियां भी मिलीं, जो नकली माल भरने के लिए लाई गई थीं।स्टॉक रजिस्टर की जांच में लगभग 4000 बोरी यूरिया कम पाई गई, जिससे स्पष्ट है कि विक्रेता द्वारा अवैध बिक्री की गई है। इस संबंध में विक्रेता कोई भी साक्ष्य—जैसे पीओएस मशीन का रिकॉर्ड या स्टॉक/बिक्री रजिस्टर—प्रस्तुत नहीं कर सका। मामले की गंभीरता देखते हुए जिला कृषि अधिकारी ने तत्काल जिलाधिकारी मनीष कुमार को सूचना दी। स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में सभी स्टॉक से एक-एक नमूना लिया गया और पूरे गोदाम को सीज कर दिया गया।जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के तहत संबंधित विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *