उरुवा ऊंचडीह मार्ग पर मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा ,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र में बारिश के इस मौसम में एक बार फ़िर अंधेरी रात का फायदा उठाकर चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। और राह चलते लोगों का मोबाइल छीन फरार हो रहे हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है।
आपको बताते चलें कि उरुवा चौराहे से ऊंचडीह बाजार मार्ग पर भीड़भाड़ वाले इलाके से थोड़ा दूर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
आज शाम लगभग 7 बजे उपरोक्त मार्ग पर लेहड़ी चौराहे से आगे लोहारी गांव का अतुल कुमार कुशवाहा जो की अमिलिया कलां अपने मामा के यहां जा रहा था। उसके मोबाइल पर किसी का फोन आता है बात करने के बाद जैसे ही युवक मोबाइल फोन जेब में रखने के लिए तैयार होता है ब्लैक कलर स्प्लेंडर प्लस बाइक से तीन युवक उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते हैं। उक्त घटना से युवक सहमा हुआ किसी राहगीर से फोन लेकर घटना का जिक्र अपने मामा को लड़के को बताता है और मौके पर बुलाता है। फिलहाल युवक द्वारा किसी प्रकार की शिकायत प्रशाशन से नहीं की गई है । राहगीरों ने बयान न देने की बात कहते हुए बताया की इस प्रकार की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं लेकिन पीड़ित व्यक्ती किसी से कुछ नही बताता है।
इस प्रकार की घटना भविष्य में न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उक्त गिरोह को जल्द बेनकाब करें।
