लेखपालों का आतंक तहसील के कमरे में किसान पिता पुत्र पर किया हमला
तहसील के अंदर मारपीट के मामले के बाद एक बार फिर व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के लेखपालों की गुंडई सामने आई है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेखपाल सुल्तान वा मुकेश पटेल शिवशंकर पाल कमल सिंह आदि लेखपाल ने मिलकर तहसील के अंदर कमरे में दलित किसान पिता पुत्र पर हमला कर दिया कई लेखपालों ने मिलकर किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी माफियाओं से सांठगांठ और अवैध कब्जे का आरोप लेखपाल पर है
तहसील सिराथू में पूर्व में निलंबित लेखपाल सुल्तान की गुंडई ने मंगलवार को सिराथू तहसील में हड़कंप मचा दिया है। तहसील में अधिकारी मौजूद थे लेकिन उसके बाद बेलगाम लेखपालों ने किसान पिता पुत्र पर बेरहमी से हमला किया है दलित युवक अजय सरोज और उसके पिता के साथ बेरहमी से मारपीट का गंभीर आरोप तहसील के लेखपाल सुल्तान सहित कई लेखपालों पर लगा है। विवाद मछली पालन के पट्टे के लिए अवैध रूप से घूस मांगने से शुरू हुआ अजय के पिता द्वारा घूस देने से इनकार करने पर सुल्तान ने उन पर हमला कर दिया। पिता को पिटता देख अजय ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन लेखपालों ने उसे भी पीट दिया। दोनों पक्षों ने थाना प्रभारी सैनी को तहरीर सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। तहसील के अधिकारियों ने थाना पुलिस को फोन कर दिया मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने किसान पिता पुत्र को अपने हिरासत में लेकर के सरकारी वाहन से थाने ले गई है तहसील के अंदर मारपीट के मामले के बाद एक बार फिर व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं
लेखपाल सुल्तान का काला कारनामा यहीं नहीं रुकता। उन पर भूदान की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करने का आरोप है जिसके लिए जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी ने मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके अधिकारियों से कथित सांठगांठ कर सुल्तान को नियमों को ताक पर रखते हुए बहाल कर दिया गया। क्षेत्र में उसकी भूमाफियाओं से करीबी और मंझनपुर व करारी कस्बे में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की चर्चा जोरों पर है। ग्रामीणों का दावा है कि सुल्तान के पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति है, और काले धन की जांच होने पर उसका जेल जाना तय है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल आदर्श सहारा टाइम्स वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है।
