गंगा तट पर कोट कूटी की जमीन पर बने यज्ञशाला को जल जीवन मिशन ने किया ध्वस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज।मेजा तहसील अंतर्गत पकरी सेवार ग्राम के गंगा तट पर कोटी कुटी स्वामी पगला नन्द आश्रम के नाम से स्थित है। जो 733 न. प्लाट पर स्थित है। जिसकी गाता संख्या 558,रकवा 4.हेक्टर है. स्वामी पगलानन्द जहा एकांत बास करते थे उस भू भाग का नाम कुटी और जिस भू भाग पर सत्संग सुनाया करते थे उस भू भाग कोट के नाम से लोगो
जाना करते हैं। इसी भू भाग तथा आश्रम के अध्यक्ष /श्री महंत /मठाधश स्वामी ओमानन्द सरस्वती जी है।जो की स्वामी पागलानन्द स्वामी जी के परम्परा के तीसरी पीढ़ी के संत है।.
इस पबित्र स्थल पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही गजा कंम्पनी द्वारा अति क्रमण कर के आश्रम की भूमि जबरन कब्ज़ा कर रहा है। आश्रम पर रहे पीपल के वृक्ष को काट कर दिया गया। आश्रम के हवन कुंड को भी इन इन लोगो ने नष्ट कर दिया ।प्रशासनिक अधिकारीयों से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। आखिर कब तक लोगों की आस्था के इस पवित्र स्थल को न्याय मिलेगा या फिर ऐसे ही पकरी सेवार के इस धरोहर को खत्म कर दिया जाएगा। आश्रम की भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाना चाहिए।ग्रामसभा तथा आश्रम के प्रति इनके द्वारा हो रहा अत्याचार बंद होनी चाहिए ।
