शिक्षा और शिक्षक को कुचलने की साजिश कोचिंग संस्थान में अराजक तत्वों द्वारा फाड़ा गया बैनर पूर्व में भी हुई थी ऐसी घटना
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज।मेजा क्षेत्र स्थित मेजा स्टडी प्वाइंट (MSP) कोचिंग संस्थान में बीती रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। संस्थान में लगे सभी बैनर और पोस्टर फाड़कर फेंक दिए गए।
कोचिंग संचालक विकास सर ने और शुशील सर ने बताया कि यह कार्य उनके विद्यार्थियों द्वारा नहीं किया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी बाहरी व्यक्ति की करतूत है। आगे उन्होने ने कहा कि वह कुछ गरीब बच्चों को भी निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं। संभवतः कुछ लोग इससे नाराज हैं। और वे नही चाहते हैं की गरीब के बच्चे शिक्षित हो क्योंकि अगर गरीब के बच्चें पढ़ लिखकर काबिल बन जायेगे तो सवाल पूछेंगे।
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वाशन दिया है की जो भी लोग इसके पीछे है जल्द ही उनको बेनकाब किया जाएगा। क्योंकि आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है और जो शिक्षा को रोकने का काम करेगा वो सजा का भागीदारी होगा।
