मेजा में दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब मे डूबने से व्यक्ति मौत, छाया मातम

मेजा में दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब मे डूबने से व्यक्ति मौत, छाया मातम

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा,प्रयागराज । मेजा तहसील के अतरी अमिलिए गाँव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद गाँव में अफरा-तफरी मच गई और कार्यक्रम का माहौल गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी अनुसार मेजा स्थित कठार गांव में नवरात्रि के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। अतरी अमिलिया गांव का निवासी शिवकरण चौहान का पुत्र अमर सिंह 18 वर्ष के रूप में हुई है, यह घटना मूर्ति विसर्जन के समय हुई, जब युवक तालाब में नहाने के लिए उतरा था।
ग्रामीणों के जानकारी अनुसार, मूर्ति विसर्जन के लिए लाई गई प्रतिमा तालाब से लगभग 200 मीटर दूर रास्ते पर रखी थी। इसी दौरान शिवकरण ने तालाब में नहाने के लिए चला गया। उसे तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था, जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आनन फानन में ग्रामीण तालाब में कूद कर युवक को बाहर निकले तब तक युवक की मौत हो चुकी थी सूचना मेजा पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी। इस दुखद घटना से गांव में मातम छाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *