विद्यालय परिसर में शिक्षक ने जूते पहनकर श्री प्रभु राम की आरती की ,विडियो हुआ वायरल
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज।विद्यालय परिसर में शिक्षक ने जूते पहनकर श्री प्रभु राम की आरती की विडियो हुआ वायरल
प्राप्त जानकारी अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सुरवल सहनी के प्रधानाचार्य मत्स्येंद्र नाथ विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि उन्होंने विद्यालय परिसर में जूते पहनकर प्रभु राम की आरती की। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि विद्यालय एक शिक्षा मंदिर है, जहां बच्चों को संस्कार और मर्यादा की शिक्षा दी जाती है। ऐसे में जब प्रधानाचार्य ही धार्मिक आस्था और परंपरा की मर्यादा का उल्लंघन करेंगे तो बच्चों को आदर्श कैसे मिलेगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारी मानते हैं कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और उससे अपेक्षा की जाती है कि वह आचरण से बच्चों को सीख दे। इस घटना ने शिक्षा जगत की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले को लेकर ग्रामीणों ने नाराज़गी जाहिर की है और संबंधित विभाग से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल ग्रामीणों में आक्रोश, शिक्षक गुरु के समान होता है जब गुरु ऐसा कर रहा है तो इसका आम जनता में क्या प्रभाव पड़ेगा श्री प्रभु राम को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
