मासूम बच्ची को बाईक सवार ने मारी टक्कर हालत गम्भीर, शहर रेफर
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सरांय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव मे तेज रप्तार बाईक सवार ने मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी है टक्कर लगने से मासूम बच्ची के दोनो पैर की हड्डी टूटी व सर मे गम्भीर चोट लगी है
सरांय अकिल थाना क्षेत्र के बकोढ़ा गांव निवासी अवधेश कुमार पुत्र सिताब चन्द की पुत्री महक उम्र 6 वर्ष अपने मामा के घर यूसुफपुर थाना सराय अकिल गई थी 28 सितम्बर सुबह लगभग 11 बजे मामा के घर से पास की दुकान सामान लेने जा रही थी कि केवट पुरवा की तरफ से तेज रप्तार व बिपरीत दिशा से आ रही यमहा बाईक ने मासूम बच्ची महक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे महक के दोनो पैर के हड्डी टूट गई व सर मे भी गम्भीर चोट आई है एवं शरीर के अन्य जगहों पर चोट आई है आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बाईक व बाईक सवारों को पकड़ लिया जिससे पता चला कि बाईक चालक नीरज निषाद पुत्र पप्पू निवासी केवट पुरवा थाना सराय अकिल व दो अन्य लोग पीछे बैठे थे जो बीरेन्द कुमार पुत्र नन्हे निवासी कटैया थाना सराय अकिल एवं गोबिन्द पुत्र लल्लू निवासी पठनपुरवा थाना पिपरी के रुप मे हुई है मौजूद लोगों ने नजदीकी चौकी पुलिस तिल्हापुर को सूचित किया मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने यमहा बाईक को अपने कब्जे मे लेकर चौकी उठा लाई और वहां मासूम बच्ची महक को एम,जी,एम हास्पिटल झलवा मे भर्ती किया गया है जहां हालत गम्भीर है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
