CO लिखी गाड़ी ने बाइक सवार को मारी जोरदार धक्का,मचा हड़कंप
बिना इंश्योरेंस और बिना प्रदूषण के चलती है पुलिस की गाड़ियां
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा गुरुकुल स्कूल के पास में बुधवार की सुबह यातायात क्षेत्राधिकारी इटावा के वाहन संख्या यूपीए 32 ईजी 8049 से सड़क दुर्घटना में महेश साहू निवासी भौतर घायल हो गया पुलिस वाहन से दुर्घटना के बाद कौशांबी पुलिस ने घायल का ही अपराध बताते हुए घायल को ही दोषी ठहरा दिया है और ट्विटर एक्स पर लिखा है कि घायल व्यक्ति उलटी दिशा से जा रहा था सवाल उठता है कि घायल व्यक्ति के सामने कौन सी मजबूरी थी कि वह दूसरी दिशा की ओर जा रहा था क्या सामने से आने वाले वाहन की जिम्मेदारी दुर्घटना बचाने की नहीं है या फिर सामने से आने वाला पुलिस वाहन सड़क पर चलने वाले को कुचलता जाएगा दुर्घटना करने वाले पुलिस के इस वाहन की जब ऑनलाइन जांच की गई तो मालूम चला कि पुलिस के इस वाहन में ना तो इंश्योरेंस है और ना प्रदूषण है अब सवाल उठता है कि आम जनता के वाहनों में प्रदूषण और इंश्योरेंस की जांच करने के बाद चालान करने वाली पुलिस के वाहन की जांच के बाद गलत पाए जाने पर कौन चालान करेगा बिना इंश्योरेंस और बिना प्रदूषण के पुलिस का यह वाहन सड़क पर दौड़ रहा है और दुर्घटना कर रहा है पुलिस के इस वाहन में पुलिस विभाग का कोई कर्मी सफर नहीं कर रहा है बल्कि क्षेत्राधिकारी इस वाहन में सफर कर रहे हैं और क्षेत्राधिकारी इटावा जब खुद कानून का पालन नहीं कर रहे तो वह आम जनता के बीच कितना कानून का पालन करते होंगे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
