मेजा क्षेत्र के सोनार का तारा में रावण दहन में लोगों में दिखा उत्साह
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के सोनार का तारा गांव में दशहरे का मेला धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रावण के पुतले का दहन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। क्षेत्र में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने के बाद दशमी तिथि पर हर साल की तरह इस बार भी ग्रामीणों ने परंपरा का निर्वहन करते हुए रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी लोग मेले में शामिल होने पहुंचे। दुकानों पर खिलौने, मिठाइयाँ और झूले लगे थे, जिससे चारों ओर रौनक बनी रही।
जैसे ही पुतले में आग लगाई गई, पटाखों की गूँज और लपटों के बीच लोगों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए और एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया।
स्थानीय युवाओं ने मिलकर रावण का पुतला तैयार किया था। ग्रामीणों ने बताया कि यह आयोजन सामाजिक एकता और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है।
दशहरे के इस पारंपरिक आयोजन ने न केवल लोगों को मनोरंजन का अवसर दिया, बल्कि असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के शाश्वत संदेश को भी दोहराया। जिससे क्षेत्र में उत्साह देखने को मिला। जिसमें उपस्थित सुरेश चंद्र सेठ ,अंबिका प्रसाद सेठ, सतीश सेठ, आदर्श सेठ ,पवन सेठ ,सागर सेठ ,गोलू सेठ, अशोक सेठ, उमेश चन्द्र सोनी, सत्यम सेठ आदि मौजूद रहे।
