सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज।सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, मचा कोहराम मेजा थाना क्षेत्र के मेजा-कोहड़ार मार्ग पर भसुंदर गांव और भटौती गांव के बीच सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त मेजा, थाना प्रभारी मेजा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे।
मेजा थाना क्षेत्र के जनवार गांव निवासी सिध्दांत तिवारी का एकलौता बेटा पार्थ तिवारी किसी काम से बाइक से भटौती की तरफ गया था। वहीं सडक हादसे में पार्थ तिवारी (30) की मौत हो गई। सड़क किनारे मरणासन्न अवस्था में देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त मेजा एसपी उपाध्याय, थाना प्रभारी मेजा दीनदयाल सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। वहीं पार्थ तिवारी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक एक भाई एक बहन थे घर में मचा कोहराम परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार शव को घर ले जाकर सिरसा छतवा घाट पर की अंतिम संस्कार।
