दिघिया निषाद बस्ती में सड़क न होने से ग्रामीणों का जीवन प्रभावित, सांसद से लगाई गुहार
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया ,प्रयागराज। मांडा विकासखंड में स्थित दिघिया निषाद बस्ती आज भी पक्की सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। बरसात के दिनों में यहाँ का मुख्य मार्ग कीचड़ और जलभराव से भरा रहता है, जिससे ग्रामीणों का स्कूल, अस्पताल और बाज़ार तक पहुँचना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों ने वर्षों से इस समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर गुरुवार को लोकसभा सांसद उज्ज्वल रमन सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर बस्ती निवासी विवेक कुमार ने बताया कि बरसात के समय आवागमन कठिन हो जाता है और स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं तक पहुँच प्रभावित होती है। वहीं, विजय बहादुर ने कहा कि बृजलाल निषाद के घर से उनके घर तक सड़क का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि मौजूदा रास्ता बरसात में चलना मुश्किल कर देता है।
मुलाकात के दौरान ग्राम प्रधान मंगला प्रसाद पाल, जोखू निषाद, अजय कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने सांसद से निवेदन किया कि बस्ती के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए।
सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से संपर्क कर सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द शुरू कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस वर्षों पुरानी समस्या का समाधान शीघ्र हो और ग्रामीणों को राहत मिल सके।ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि सड़क निर्माण से न केवल उनकी यात्रा सुगम होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजमर्रा की ज़रूरतों तक पहुँच भी आसान हो जाएगी। स्थानीय लोग मानते हैं कि यह कदम बस्ती के विकास और जीवन स्तर सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
