पंचायत सहायकों ने दस सुत्रीय मांगों को लेकर विधायक संदीप पटेल को दिया ज्ञापन
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया ,प्रयागराज। पंचायत सहायकों के साथ हो रहें शोषण व अन्य समस्याओं को लेकर आज करछना ब्लाक के पंचायत सहायको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश व साथ में पंचायत सहायक सौरभ पटेल,अमित, अरविंद,ज्योती,पूनम,ज्योती करछना व मेजा माण्डा के पंचायत सहायक साजन ने अपने कई पंचायत सहायकों के साथ सपा विधायक संदीप पटेल जी को दस सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। पंचायत सहायकों ने अपने दर्द को बया करतें हुए विधायक जी से अवगत कराया की उत्तर प्रदेश की 59189 ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। ये युवा और समर्पित कर्मचारी ग्रामीण जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं और प्रशासन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं। फिर भी कम मानदेय, मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न, अनिश्चित सेवा,राज्य पोषित न होना व अन्य समस्याओं जैसे कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसें में पंचायत सहायक अपना जिवन यापन परिवार के साथ कैसे कर पायें। इन समस्याओं को बताते हुए पंचायत सहायक ने कई प्रमुख मांगों में जैसे मानदेय वृद्धि और राज्य पोषीत वेतन 26970, स्थाई करण और सेवा नियमावली,आरक्षण(पंचायत सहायक, ग्राम पंचायत अधिकारी के समान कार्य कर रहे हैं, इसलिए ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों की भर्तियों में उन्हें 50% आरक्षण दिया जाए), बेहतर कार्य परिस्थितियां व दूसरे विभाग के कार्यों से मुक्त के साथ अन्य मांगों को करते हुए पंचायत सहायकों ने मेजा विधायक संदीप पटेल से अनुरोध करते हुए कहां की इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें और इन समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कदम उठाएं। इस पर विधायक संदीप पटेल ने उपस्थित पंचायत सहायकों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहां बहुत जल्द इस विषय को रखने के साथ आपके साथ हो रहें शोषण से बचाने के साथ आपकी मांगे निश्चित रूप से पुरी होगी।
