प्रधान की लापरवाही पर युवक ने दिखाया अनूठा विरोध
अमिलिया कलां में युवक खुद किया दवा छिड़काव और सफाई, लोगों ने की सराहना
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा,प्रयागराज । उरुवा ब्लॉक स्थित अमिलिया कलां ग्राम पंचायत में एक युवक ने प्रधान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अनोखा कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक को दवा छिड़काव करते देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रधान ने झाड़ियों की कटाई, साफ-सफाई और दवा छिड़काव के नाम पर कई बार बिल का भुगतान लिया। हालांकि, गांव में न तो कभी दवा छिड़काव हुआ और न ही झाड़ियों की कटाई का काम किया गया।
इस स्थिति से नाराज युवक ने खुद पहल की। उसने अपने घर के आस-पास की सफाई की। मच्छरों से बचाव के लिए एंटीलार्वा दवा का छिड़काव भी किया। युवक के इस कदम की गांव में चर्चा हो रही है।
युवक का कहना है कि प्रधान सिर्फ अपना फायदा देख रहे हैं। अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जनता भी डर के कारण आवाज नहीं उठा पा रही है। इसी वजह से गांवों में फर्जी कार्यों का सिलसिला जारी है।
