निदौरी में श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन गूँजा भक्तिरस
आदर्श सहारा टाइम्स
करछना,प्रयागराज। करछना विकास खंड के ग्राम निदौरी में जारी श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के चौथे दिन परम पूज्य कथा वाचक श्री श्री 108 श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज, पीठाधीश्वर—श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर, दारागंज प्रयागराज ने भरत चरित्र, ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र की पावन कथा का वर्णन किया।
महाराज जी के सरल व भावपूर्ण प्रवचन से पूरा पंडाल श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो उठा।
कथा के दौरान अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल “बुलबुल” ने पहुंचकर कथा वाचक महाराज तथा मुख्य यजमान डॉ. श्याम बिहारी मिश्रा व पत्नी फूल कली मिश्रा को एक आम का पौधा भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथा पंडाल में बृंदावन से आई संगीतमय मंडली ने “ऐसा क्या काम किया” सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए, जिनसे पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया। मंडली की मधुर धुनों और कीर्तन से पंडाल पूर्णतः भक्तिमय हो उठा।
कथा के आयोजक इंजी रवि मिश्रा व इंजी शिव मिश्रा ने सभी कथा पंडाल में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में भगवान की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसंत कुमार शुक्ला, गोविंद शुक्ला, रमाकांत तिवारी, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राम मनोहर पटेल, यज्ञ लाल तिवारी, नीरज शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, कमलेश्वर पांडे, लक्ष्मीकांत मिश्रा,जटाशंकर मिश्र, विजय शंकर मिश्र,रमाशंकर मिश्र, विद्यारतन मिश्र, राहुल मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के साथ समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
