दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
आदर्श सहारा टाइम्स
कौंधियारा, प्रयागराज। कौंधियारा थाना क्षेत्र में बारी बजहिया गांव के सामने नहर पटरी पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार,घायलों की पहचान अमित कुमार, गुलाब उर्फ बद्दू और बलिंदर कुमार के रूप में हुई है। अमित कुमार हथीगन, थाना घूरपुर के निवासी हैं, जबकि गुलाब उर्फ बहू नौगवा बहापार, थाना कौंधियारा क्षेत्र के रहने वाले हैं। बलिंदर कुमार रवनिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उन पर सवार लोग गंभीर चोटों के कारण सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कौंधियारा थाने के हल्का उपनिरीक्षक नरेश कुमार मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा भिजवा कर जाच पड़ताल में जुटे।
