अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर युवक की मौत
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है युवक अपने घर से चाय की दुकान पर दूध देने गया था टक्कर इतनी भीषण थी कि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की जानकारी जैसे ही घर परिवार के लोगों को मिली है घर परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के मलाक निंदूरा गांव निवासी सुनील कुमार उम्र 25 वर्ष गुरुवार की रात लगभग 8:00 बजे अपने घर से चाय की दुकान पर दूध देने गया था जैसे ही सुनील कुमार निंदूरा गांव के नेशनल हाईवे के पास पहुंचा इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे सुनील कुमार घटना स्थल पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी डॉक्टर ने सुनील के मौत की पुष्टि कर दी मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि फरवरी माह में ही उसकी शादी होने वाली थी उससे पहले ही वह इस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया युवक की असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने के लिए जांच में जुट गई है।
