विदुर–उद्धव मिलन व वाराह अवतार से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, निदौरी गांव में संगीतमय भागवत कथा जारी
आदर्श सहारा टाइम्स
करछना, प्रयागराज । करछना विकासखंड के ग्राम निदौरी में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के तीसरे दिन परम पूज्य कथा वाचक श्री श्री 108 श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज, पीठाधीश्वर—श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर, दारागंज प्रयागराज, ने विदुर–उद्धव मिलन एवं वाराह अवतार की दिव्य लीला का वर्णन किया।
गुरुवार को उन्होंने परिक्षित जन्म और राज्य विस्तार के प्रसंगों को रोचक शैली में प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया था। कथा वाचक महाराज ने कहा कि “कथा श्रवण ही मानव जीवन के कल्याण के लिए पर्याप्त है।”
कथा पंडाल में बृंदावन से आई संगीतमय मंडली ने भावपूर्ण भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को पूर्णत: भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में मेजा से आए बीजेपी नेता राजू शुक्ला ने कथा वाचक महाराज को शीतला माता की तस्वीर भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य यजमान श्याम बिहारी मिश्र, उनकी पत्नी श्रीमती फूल कली मिश्रा, एवं श्रीमती शीला देवी मिश्र के साथ उन्होंने आरती भी की।
आयोजक रवि मिश्रा एवं शिव मिश्रा ने राजू शुक्ला को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएँ उपस्थित रहीं।
कथा में मुख्य रूप से उपस्थित—पूर्व प्रधान निदौरी श्रीकृष्ण मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला, रमेश शुक्ला, उमेश शुक्ला, सुनील तिवारी, मकसूदन शुक्ला, आनंद मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्र, विजय शंकर मिश्र, गायत्री प्रसाद पांडे, गया राम मिश्र, दिवाकर मिश्र, ब्रजेश त्रिपाठी, जनार्दन पांडे, श्यामधर दुबे, विद्यारतन मिश्र, रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
