करछना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
करछना ,प्रयागराज । करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोधा का पुरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल आकाशीय बिजली की चपेट में आए अप्सार अली पुत्र अंसार अली उम्र 22वर्ष व अंकित कोटार्य पुत्र बृजमोहन कोटार्य उम्र 19 वर्ष निवासी गौसाई का पुरा दोनों बोधा का पुरा गांव के समीप बगीचे में बकरी के लिए पत्ती तोड़ने गए थे अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गिरी जिससे अप्सार अली व अंकित गम्भीर रूप से घायल हो गए
तत्कालीन सुचना पर पहुंची एम्बुलेंस सेवा ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां अंकित की मौत हो गई है। सूचना पर करछना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
