मुंगारी टोल प्लाजा प्रबंधक पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस प्रशासन जांच में जुटी 

मुंगारी टोल प्लाजा प्रबंधक पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस प्रशासन जांच में जुटी

 

प्रबंधक के ऊपर जानलेवा हमले के बाद भी अभी तक मुकदमा नहीं किया गया दर्ज जिससे  टोलकर्मियों में आक्रोश

आदर्श सहारा टाइम्स

करछना,प्रयागराज।मुंगारी टोल प्लाजा प्रबंधक पर हुआ जानलेवा हमला
संतोष द्विवेदी पुत्र श्री ज्वाला प्रशाद द्विवेदी निवासी लोकमनपुर थाना सुरियावां जनपद संत रविदास नगर भदोही जो की यमुनापार के औद्योगिक थाना के अंतर्गत मुंगारी टोल प्लाजा पर कोरल एसोसिएट्स द्वारा टोल के प्रबंधक पद पर दिनांक ३१-१०-२०२५ को नियुक्त हुए ।
उसके बाद दिनांक ३-११-२०२५ की रात लगभग १० बजे मैं भोजन करके टोल के पास टहल रहे थे, टहलते हुए  मुंगारी टोल प्लाजा से कुछ दूर गये थे तभी अचानक ४ से ५ अज्ञात लोगों ने  टोल प्रबंधक के ऊपर चाकू से हमला कर लात घूसों से मार  कट्टा निकालकर  मुँह में डाल दिए और  जेब में रखा हुआ लगभग १० हज़ार रुपये छीन कर भाग गए । प्रबंधक घायल अवस्था में ११२ नं. पर फोन किया सूचना पर 10 बार दल मौके पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस चली गई। पीड़ित ने औद्योगिक थाना प्रभारी को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *