स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सदभावना खेलकूद महासंग्राम का विशाल आयोजन
आदर्श सहारा टाइम्स
गैपुरा मिर्जापुर। आज देश में 79वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह सभी जगह धूमधाम से मनाया गया।
और वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बच्चों के नृत्य और नाटक प्रस्तुत करने की कला से दर्शक मुग्ध हो गए।
और तालियों से उनका हौसला बढ़ाया।
वही मीरजापुर के गैपुरा में सदभावना खेलकूद द्वारा खेलकूद का विशाल आयोजन किया गया ।
जिसमें कई प्रकार के खेल खिलाड़ियों ने खेला।
आपको बताते चलें कि प्रयागराज जनपद के मेजा विधानसभा क्षेत्र उरुवा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया कलां के होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी चंद्रशेखर भारती जो की लम्बी कूद के बहुत ही तेज़ तर्रार खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक बार फ़िर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए कई जनपदों के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिससे उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है तो वहीं उनके विरोधियों के लिए ये जीत जोरदार तमाचा है।
फिलहाल चंद्रशेखर ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने बड़े बुजुर्गों और अपने प्रशंसकों को दिया। और कहा कि जो समझ रहे हैं कि शेर बुढा हो गया। उनके लिए चेतावनी है कि शेर अगर बुढ़ा हो जाए तो भी वो शिकार करना नही छोड़ता है।आगे इसी तरह अपने गांव समाज का नाम हमेशा रोशन करता रहूंगा।
