फर्जी मान्यता के चल रहे विद्यालय को बीईओ उरुवा ने किया बंद
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा । प्रदेश में बिना मान्यता के संचालित बेसिक शिक्षा के स्कुलों पर सरकार कड़ी कार्यवाही कर रही है। वहीं मेजा तहसील के विकास खंड उरुवा में भी ऐसे निजी विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे है जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे है और वह विद्यालय शिक्षा की दुकानें बनकर रह गए है। मंगलवार एक मामला उरुवा ब्लॉक के चंद्रावती देवी पब्लिक स्कूल (कुकुरकटवा) नीबी,शुक्लपुर में देखने को मिला। जहां प्राप्त शिकायत के आधार पर विद्यालय का औचक निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा के द्वारा किया। विद्यालय केवल कक्षा एक से आठ तक ही मान्यता प्राप्त है और निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा 1 से 10 तक कि कक्षाएं संचालित कराई पाई गई और क्लास में बच्चों को टीचर पढ़ाते हुए पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा द्वारा कई बार निर्देशित करने के बाद भी क्लास 9 व 10 की कक्षाएं फ़र्ज़ी ढंग से संचालित की जा रही थी। बीईओ उरुवा ने उक्त फ़र्ज़ी ढ़ंग से संचालित क्लास 9 व 10 की कक्षाओं को तुरंत बंद कराई गई और दोनों क्लास के बच्चों को भी बताकर छुट्टी कर दी गई। बीईओ उरुवा ने चंद्रावती देवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को तुरंत निर्देश दिया कि बुधवार से विद्यालय में केवल क्लास 1 से 8 तक की ही कक्षाएं संचालित की जाय और भविष्य में बिना मान्यता के क्लास 9 व 10 की कक्षाएं संचालित न की जाय। अन्यथा कठोर कार्यवाही के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज करा दी जाएगी और विद्यालय में संचालित कक्षाओं की भी मान्यता का प्रत्याहरण किया जाएगा।
