गांव सभा धरमपुर के विकास हेतु बीस हजार ईंट और नकद धनराशि स्व-वित्त से दूंगा – राजू समदरिया
धरमपुर प्रधान रेखा देवी मिश्रा की मांग पर उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमपुर में बतौर मुख्य अतिथि राजू समदरिया ने जनता के समक्ष की घोषणा, लोगों ने करतल ध्वनि से किया सम्मान
प्रधानाध्यापक विनोद मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित सभी वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र भेंट कर, उन्हें सम्मानित किया। बच्चों को लड्डू और खीर खिलाई गयी।
मेजा,प्रयागराज। 15 अगस्त को क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीया सदस्य जिला पंचायत श्रीमती सुचिता दूबे के प्रतिनिधि राजू समदरिया रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक काशी प्रसाद मिश्र ने किया। विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक शोभनाथ पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने किया। सहायक अध्यापक रामकृष्ण मिश्र ने अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार जताया।
शुक्रवार को स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमपुर में लोगों के तालियों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। मौका था अपने निजी वित्त व्यवस्था से गांव सभा के विकास में मदद करने की। धरमपुर गांव सभा की मुखिया रेखा देवी मिश्रा ने समारोह के मुख्य अतिथि राजू समदरिया के समक्ष अपील किया कि उनके द्वारा धरमपुर के पिछड़े मजरों में पक्के रास्ते के निर्माण में कुछ योगदान किया जाये। इस पर राजू समदरिया ने खुले मंच से कहा कि “गांव सभा धरमपुर के विकास हेतु बीस हजार ईंट और नकद धनराशि स्व-वित्त से दूंगा।” श्री समदरिया के इस घोषणा से परिसर में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजायी। इस पर राजू समदरिया ने गांव सभा धरमपुर के विकास में प्रधान रेखा देवी मिश्रा के महती योगदान की जमकर तारीफ की। कहा धरमपुर छोटे बजट की ग्राम पंचायत होने के बावजूद प्रधान की सूझबूझ, मेहनत और दूरदर्शी सोच ने बड़े बड़े बजट वाले काम कर दिखाये हैं, जो औरों के लिये नजीर बन सकती है! तीन वर्ष में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, आंगनबाड़ी केन्द्र और पंचायत भवन सहित ग्राम पंचायत की सभी सरकारी संस्थाओं का कायाकल्प कर दिया गया है। प्रधान द्वारा हर मजरे के लिये पक्के रास्ते और जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है, जो छोटी ग्राम पंचायतों के नजरिये से अभूतपूर्व उपलब्धि है। प्रधान रेखा देवी की ओर से भी जनता को आश्वासन दिया गया कि पक्के रास्ते के निर्माण में एक लाख रूपये तक की धनराशि वह भी अपने मानदेय से खर्च करेंगी। समापन से पूर्व प्रधानाध्यापक विनोद मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र भेंट कर, उन्हें सम्मानित किया। समारोह में सहायक तकनीकी मनरेगा घनश्याम पटेल, रमाशंकर मिश्र, मुहम्मद शहीद, हीरामणि शुक्ल, रमेश चन्द्र, सुरेश चन्द्र, कपिलदेव मिश्र, शिव अचल बिन्द, कल्लू बिन्द, हाफिजा बेगम, शिव श्याम मिश्र, बसन्त लाल गुप्ता, रामधनी, कृष्ण कुमार, जन्नते हुसैन सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
