मिर्जापुर में पत्रकार रवीन्द्र कुमार जायसवाल को जान-माल की धमकी, कटरा कोतवाली के थानाध्यक्ष से तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

मिर्जापुर में पत्रकार रवीन्द्र कुमार जायसवाल को जान-माल की धमकी, कटरा कोतवाली के थानाध्यक्ष से तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मिर्जापुर। एक  हिंदी दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता रवीन्द्र कुमार जायसवाल ने कटरा कोतवाली, मिर्जापुर में राजलक्ष्मी कैटरिंग के ठेकेदार रवि गुप्ता के खिलाफ जान-माल की धमकी और अश्लील गालियों की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 18 जुलाई 2025 को रात्रि 9:26 बजे रवि गुप्ता (मोबाइल नंबर 9023992061) ने पत्रकार द्वारा प्रकाशित खबरों से नाराज होकर फोन पर गाली-गलौज की और “सुबह आकर देख लेने” तथा “नेस्तनाबूद करने” की धमकी दी। इस धमकी की कॉल रिकॉर्डिंग पत्रकार के पास उपलब्ध है।

रवीन्द्र कुमार जायसवाल, निवासी रेलवे स्टेशन रोड, मिर्जापुर, ने बताया कि वह अपने पत्रकारीय कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन रवि गुप्ता की दबंग और सरहंग प्रवृत्ति के कारण वह और उनका परिवार भयभीत है। पत्रकार ने यह भी उल्लेख किया कि उनके दाहिने हाथ का 09 माह पूर्व एक अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मारने के कारण ऑपरेशन हुआ था, जिससे उनकी शारीरिक स्थिति कमजोर है। उन्हें आशंका है कि रवि गुप्ता उनके या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना कर सकते हैं।

शिकायत पत्र में पत्रकार ने कटरा कोतवाली से रवि गुप्ता के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने इस मामले की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ को भी दी है।

हालांकि, पत्रकार ने आरोप लगाया कि कटरा कोतवाली के थानाध्यक्ष ने शिकायत और ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने के बावजूद FIR दर्ज नहीं की। कोतवाली द्वारा मामले को जीआरपी (रेलवे पुलिस) का बताकर भ्रमित करने का प्रयास किया गया। शिकायत को दरोगा को जांच के लिए सौंप दिया गया, लेकिन त्वरित कार्रवाई नहीं हुई। पत्रकार ने चेतावनी दी है कि यदि उनके साथ कोई आकस्मिक घटना होती है, तो इसके लिए कटरा कोतवाली भी जिम्मेदार होगी।पत्रकार ने उच्च अधिकारियों से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है।इस मामले में पत्रकार संगठनों और स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है, ताकि पत्रकारिता की स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *