विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के आलमांपुर गांव की एक महिला की शुक्रवार को इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है गांव के लोगों ने बताया कि जहर खाने से महिला की मौत हुई है हालांकि परिवार के लोग कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं चाहते हैं जिससे परिवार के लोगों ने महिला की मौत के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया है
जानकारी के मुताबिक जय देवी उम्र लगभग 34 वर्ष पत्नी राजकुमार गौतम निवासी आलमा पुर बीते कुछ वर्षों से अपने ससुराल छोड़कर दूसरी जगह पर किराए के मकान में रहती थी पति रोजी-रोटी के चलते मुंबई में रहता है बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक नेता का चुनाव कार्यालय बना था और नेता के कार्यालय में उनका पर्सनल सेक्रेटरी कौशलेंद्र सिंह विवाहिता के संपर्क में आ गया दोनों का बराबर मिलना जुलना लगा रहता था नेता के पर्सनल सेक्रेटरी के संपर्क में आने के बाद विवाहित अपनी ससुराल छोड़कर बाहर रहने लगी थी और नेता के पर्सनल सेक्रेटरी कौशलेंद्र सिंह के पास महिला मौजूद रहती थी इधर कुछ दिनों से नेता के पर्सनल सेक्रेटरी से महिला का लगातार विवाद होता था जिससे नेता के पर्सनल सेक्रेटरी की भी भूमिका महिला की मौत में सवालों के घेरे में है महिला की मौत के बाद भी काफी विवाद हुआ है और उसके बाद घंटों पंचायत हुई है पंचायत के बाद सुलह समझौते की चर्चा हो रही थी सुलह समझौते में क्या हुआ है यह जानकारी नहीं हो सकी है महिला की मौत के प्रकरण में जांच कराए जाने की जरूरत है जिस अस्पताल में महिला का इलाज हुआ है उस अस्पताल में महिला को किस मर्ज की दवा दी गई है अस्पताल के रजिस्टर से महिला की मौत की जानकारी की गई तो महिला की मौत के तमाम अनसुलझे सवाल सामने होंगे
