एसओजी टीम थाना मेजा पुलिस ने लूट के सामान के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

एसओजी टीम थाना मेजा पुलिस ने लूट के सामान के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

एसओजी यमुनानगर जोन व थाना मेजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट के माल की बिक्री के 15,200/- रूपये नगद तथा 01 जोड़ी पायल, 02 चेन व 04 जोड़ी बिछिया (समस्त सफेद धातु) बरामद

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा,प्रयागराज। यमुनानगर एसओजी यमुनानगर जोन व थाना मेजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 379/25 धारा 115(2)/309(4) बीएनएस का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त 1. अभिषेक पाल पुत्र अमर बहादुर पाल निवासी भुस्का थाना मेजा जनपद प्रयागराज 2. अजय भारतीया पुत्र संतोष भारतीया निवासी उरवा थाना मेजा जनपद प्रयागराज को शनिवार को बोलन तिराहे पुलिया के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के माल की बिक्री से प्राप्त 15,200/- रूपये नगद तथा 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 चेन सफेद धातु व 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 17.07.2025 को वादी राज सेठ पुत्र दीनानाथ सेठ निवासी सिरसा बाजार थाना मेजा प्रयागराज द्वारा दी गई तहरीर बाबत वादी के दुकान से घर जाते समय रास्ते में बरसैता गाँव के पास अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल रजि0सं0- UP70 CQ 1038 को रूकवाकर वादी के साथ मारपीट कर वादी की मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे कालें रंग के बैग सोने व चांदी के आभूषण को लूट लेने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 379/25 धारा 115(2)/309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । अभियोग उपरोक्त पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा था, जिसके क्रम में को लूट के माल की बिक्री के 15,200/- रूपये नगद तथा 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 चेन सफेद धातु व 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु के साथ 02 अभियुक्त 1. अभिषेक पाल 2. अजय भारतीया उपरोक्त को बोलन तिराहे पुलिया के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त अभिषेक पाल व अजय भारतीया उपरोक्त द्वारा बताया गया है कि हम लोगों द्वारा मिलकर चोरी व लूट की घटना करके अपने शौक व जरूरतों को पूरा किया जाता है । सिरसा बाजार के सोनार राज सेठ की रैकी हम लोग काफी दिनो से कर रहे थे । दिनांक-16.07.2025 को एक बाइक से हम दोनों तथा हमारे एक अन्य साथी द्वारा प्लान के मुताबिक सोनार राज सेठ को बरसैता गाँव के पास बाइक से ओवर टेक करके रोक लिया गया तथा उसकी बाइक की चाभी छीनकर उसकी बाइक की डिग्गी में रखे काले रंग के बैग को लेकर भाग गये थे ।
अभिषेक पाल पुत्र अमर बहादुर पाल निवासी भुस्का थाना मेजा प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।अजय भारतीया पुत्र संतोष भारतीया निवासी उरवा थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग का विवरण-
अभियुक्त अभिषेक पाल उपरोक्त-
मु0अ0सं0 37/2024 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज
मु0अ0सं0 379/25 धारा 115(2)/309(4)/317(2) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त अजय भारतीया उपरोक्त-
मु0अ0सं0 279/2023 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज।
मु0अ0सं0 379/25 धारा 115(2)/309(4)/317(2) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण-
• 15,200/- रूपये नगद (लूट के माल की बिक्री से प्राप्त)
• 01 जोड़ी पायल, 02 चेन व 04 जोड़ी बिछिया (समस्त सफेद धातु)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
एसओजी यमुनानगर जोन टीम
उ0नि0 नवीन कुमार सिंह (प्रभारी) का0 रंजीत यादव, का0 दीपक सिंह, का0 सिद्देश्वर पाण्डेय,का0 लकी यादव,
का0 अजय सिंह,का0 मनोज कुमार यादव,का0 शशिकांत,
थाना मेजा पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह
उ0नि0 मनोज कुमार यादव, का0 ऋषभ सिंह, का0 राजेन्द्र यादव, का0 राकेश पाल, का0 सौरभ, का0 प्रभू नारायण पाण्डेय सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन टीम उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव (प्रभारी) का0 अजय सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *