अनीश सोनकर बने समाजवादी युवजन सभा यमुनापार के जिला उपाध्यक्ष
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया ( प्रयागराज ) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और समाजवादी युवजन सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद गिरी की अनुमति से अनीश सोनकर को समाजवादी युवजन सभा यमुनापार, प्रयागराज का नया जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
अनीश सोनकर माण्डा खास, प्रयागराज निवासी हैं और लंबे समय से समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठा, सक्रियता और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। उनके योगदान और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
समाजवादी युवजन सभा यमुनापार के जिलाध्यक्ष नितेश तिवारी ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए उम्मीद जताई कि अनीश सोनकर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। साथ ही, युवाओं को संगठन से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर नितेश तिवारी ने क्रांतिकारी अभिवादन के साथ उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि अनीश सोनकर अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
