देवीगंज में व्यापारियों की बैठक संपन्न, नए पदाधिकारियों का हुआ चयन

देवीगंज में व्यापारियों की बैठक संपन्न, नए पदाधिकारियों का हुआ चयन

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी।देवीगंज क्षेत्र के अलीपुर जीता रोड स्थित व्यापारी राजेश अग्रहरि के आवास पर रविवार को व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेश अग्रहरि ने की, जबकि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में व्यापारियों की समस्याओं, संगठन की मजबूती और आपसी सहयोग पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष अरविंद केसरवानी ने कहा कि “व्यापारियों की एकजुटता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। यदि हम संगठित रहेंगे तो किसी भी कठिनाई का समाधान आसानी से किया जा सकता है।”नए पदाधिकारियों का चयन बैठक के दौरान देवीगंज व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें निम्न पदाधिकारियों का चयन हुआ—
अध्यक्ष – राजेश अग्रहरि उर्फ राजू अग्रहरि संगठन महामंत्री – उमेश कुमार मुन्ना नगर महामंत्री – राजेश कुमार मुन्ना उपाध्यक्ष – साबिर बाबा राम सिंह पाल हरिशंकर अग्रहरि संजीत मोदनवाल आशीष साहू युवा अध्यक्ष – नौशाद युवा महामंत्री – रामप्रकाश पाल युवा संगठन महामंत्री – संदीप मोदनवाल ,युवा उपाध्यक्ष – मोहम्मद रफी संदीप अग्रहरि गोविंद पाल संरक्षक मंडल संजय पांडे ए मेजर नियाज अहमद शरीफ अंसारी जीवनलाल साहू अवधेश साहू बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस मौके पर कमलेश निषाद, शिव शंकर केसरवानी दिरगज मौर्य प्रदीप साहू गोवर्धन अग्रहरि गुड्डू अग्रहरि आशीष साहू पवन सरोज सहित क्षेत्र के तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *