सैबसा में BSP कार्यकर्ताओं की बैठक, 9 अक्टूबर लखनऊ कार्यक्रम की तैयारियां तेज
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया, प्रयागराज। मेजा विधानसभा के सेक्टर टिकरी स्थित सैबसा गांव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 9 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाले राज्यव्यापी कार्यक्रम को सफल बनाना था। बैठक की अध्यक्षता मेजा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री अमरेश सोनकर ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने बहुजन समाज के लिए जो संघर्ष किया, उसे याद रखना और आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे 9 अक्टूबर को लखनऊ कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता और समर्थक गांव-गांव जाकर लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करेंगे और अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने का प्रयास करेंगे। BSP के सदस्यों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी ने मान्यवर कांशीराम जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
