माण्डा खास में निःशुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण शिविर 29 सितंबर को
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया ,प्रयागराज। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड, चित्रकूट (मध्य प्रदेश) के सहयोग से 29 सितंबर 2025, सोमवार को अभिराजी बिहार इंटर कॉलेज, माण्डा खास में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। नेत्र परीक्षण के बाद जिन मरीजों को पास देखने या पढ़ने-लिखने में परेशानी होगी, उन्हें निःशुल्क चश्मा दिया जाएगा। चश्मा प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उन्हें उसी दिन ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा जाएगा। ऑपरेशन के लिए भी आधार कार्ड की फोटोकॉपी आवश्यक है। मरीज के पास घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर होना चाहिए।ऑपरेशन के एक महीने बाद मरीजों को फॉलोअप में निःशुल्क चश्मा भी प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मरीजों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार मौर्य के सहयोग से किया जा रहा है।
