अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर एडवोकेट आशीष पासवान ने की केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया(प्रयागराज)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष (लीगल सेल) उत्तर प्रदेश पूर्वी, एडवोकेट आशीष पासवान ने आज भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय श्री किरण रिजिजू से शिष्टाचार भेंट की।
इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान एडवोकेट आशीष पासवान ने अधिवक्ताओं की बढ़ती समस्याओं और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा की। उन्होंने सरकार से अधिवक्ताओं की गरिमा एवं जीवन की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट” को शीघ्र लागू करने की मांग की।
माननीय मंत्री श्री रिजिजू ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा को “अत्यंत संवेदनशील एवं प्राथमिकता वाला विषय” बताया और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
एडवोकेट आशीष पासवान ने कहा
अधिवक्ता समाज देश की न्याय व्यवस्था की रीढ़ है। यदि अधिवक्ताओं को सुरक्षित वातावरण नहीं मिलेगा तो न्याय प्रणाली प्रभावित होगी। अतः उनकी सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।”
इस मुलाकात को अधिवक्ता समाज के हित में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में अधिवक्ताओं के लिए ठोस नीतिगत निर्णय लिए जाने की उम्मीद बढ़ी है।
