पिता बना हैवान कुल्हाड़ी से काटा बेटे का गला, घर में मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
सोरांव, प्रयागराज। प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के अहिबीपुर गांव में रविवार रात 12 बजे एक पिता ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। खेती-किसानी करने वाले लालजी का अपने 25 वर्षीय बेटे विनोद कुमार यादव से घरेलू विषय पर विवाद हुआ था।
पत्नी फूला देवी व अन्य परिजनों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। रात में जब विनोद कमरे में सो रहा था, तब पिता लालजी ने अपनी पत्नी और बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद कुल्हाड़ी से बेटे विनोद का गला काटकर हत्या कर दिया। उसने पत्नी और बेटी को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उनकी भी हत्या कर देगा।
पड़ोसियों के अनुसार, हत्या के बाद नशे में धुत लालजी कुल्हाड़ी लेकर घर के अंदर टहल रहा था। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जांच पड़ताल में जुटे।
