जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को फाफामऊ एवं गंगानगर के बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का दौरा किया
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को फाफामऊ एवं गंगानगर के बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का दौरा किया और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ।उन्होंने गंगानगर की बाढ़ग्रस्त गलियों में जाकर वहां पर लोगों से बातचीत कर उन्हें प्रसाशन से हर प्रकार की मदद दिलाने के लिए कहा है l उन्होंने मोटर बोट से गंगानगर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और बाढ़ से प्रभावित लोगों से कहा कि आप सभी लोग बाढ़ राहत शिविर में चले वहां पर आपके रहने, खाने की अच्छी व्यवस्था है और आप लोंगो को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी l इसके पूर्व फाफामऊ के सेक्टर-ए निवासी ने गंगा जी के कटान से घर के प्रभावित होने की बात बताई जिसपर जिलाधिकारी स्वयं वहां जाकर कटान को देखा एवं संबधित अधिशासी अभियंता को कटान पर बालू की बोरिया रखवा कर घर को कटान से सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने उप जिलाधिकारी से निगरानी रखने के लिए कहा है ।
