दिघिया में बीएलओ नदारद, मतदाता परेशान – नए निर्वाचन कार्ड बनवाने में आ रही है दिक्कत

दिघिया में बीएलओ नदारद, मतदाता परेशान – नए निर्वाचन कार्ड बनवाने में आ रही है दिक्कत

 

आदर्श सहारा टाइम्स

दिघिया ,प्रयागराज । मांडा क्षेत्र के अंतर्गत दिघिया गांव के निवासियों को नए निर्वाचन पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) बनवाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में तैनात बीएलओ (Booth Level Officer) का कोई अता-पता नहीं है, जिसके चलते पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या नए कार्ड बनवाने में अड़चन आ रही है।स्थानीय निवासी बताते हैं कि कई बार बीएलओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। इससे विशेष रूप से नए मतदाता, पहली बार वोट डालने वाले युवा, और हाल ही में स्थानांतरित नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन ऐप से आवेदन करने के बावजूद स्थानीय स्तर पर सत्यापन के लिए बीएलओ की आवश्यकता होती है। लेकिन जब बीएलओ का पता ही नहीं हो, तो प्रक्रिया अधूरी रह जाती है।
प्रशासन से मांग
दिघिया के नागरिकों ने चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र के बीएलओ की जानकारी सार्वजनिक की जाए और आवेदन प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाए। साथ ही यह भी मांग की गई है कि गांव में विशेष शिविर लगाकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *