बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर भीम सेना ने उपजिलाधिकारी मेजा को सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया,प्रयागराज। डॉ. भीमराव सामाजिक सेवा समिति भीम सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भीमराव गौतम के निर्देशानुसार सोमवार को तहसील मुख्यालय मेजा में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार रोशनी सोलंकी को महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी प्रयागराज के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए भीम सेना प्रयागराज के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार गौतम ने बताया कि हाल ही में जिले में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई गांवों में फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कई मकान जलमग्न हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इन हालातों में पीड़ितों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता भी दी जानी चाहिए।
तीसरी मांग के रूप में उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। अतः तत्काल प्रभाव से डी.टी.पी. व अन्य आवश्यक दवाओं का छिड़काव कराया जाए, जिससे आमजन स्वस्थ रह सकें।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया तो भीम सेना जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अभिषेक कुमार गौतम (जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा), अमरजीत गौतम (जिलाध्यक्ष, अनुशासन), शिवकुमार, राजेश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
