सैनी थाने में जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
झांकी और भंडारे ने खींचा श्रद्धालुओं का मन
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। सैनी कोतवाली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ऐतिहासिक अंदाज़ में मनाया गया। थाना परिसर में जन्माष्टमी धूमधाम से आयोजित हुई, जिससे श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला थाना परिसर में जन्माष्टमी का आयोजन कई वर्षों से नहीं मनाया जाता था लेकिन इस बार परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए बड़े भव्य तरीके से पर्व मनाया गया। सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और पूरे थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया।कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण रही रंग बिरंगी लाइट और श्रीकृष्ण की भव्य झांकी, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप से लेकर रासलीला तक के विभिन्न रूपों का मंचन किया गया। श्रद्धालु देर रात तक झांकी कार्यक्रम को देखकर मंत्रमुग्ध होते रहे।इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।
कार्यक्रम की व्यवस्था में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। उनके साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक विपिन यादव, कांस्टेबल आकाश दुबे विनीत कुमार जयवीर सिंह, तथा हेड कॉन्स्टेबल सहित समस्त पुलिसकर्मी और ग्रामीणों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।लंबे समय बाद थाने में इस तरह का आयोजन देखकर श्रद्धालु गदगद नजर आए और कहा कि आने वाले वर्षों में भी इस परंपरा को निरंतर बनाए रखना चाहिए।
