बीआरसी मेजा में एफएलएन तथा एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित भाषा एवं गणित विषय का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच आज 25 जुलाई को शुभारंभ हुआ
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज । बीआरसी मेजा में एफएलएन तथा एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित भाषा एवं गणित विषय का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच आज 25 जुलाई को शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ एसीपी मेजा एस.पी.उपाध्याय एवं शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी के द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एसीपी मेजा ने कहा कि आपको भारत के भविष्य की जिम्मेदारी दी गई है यदि निष्ठा से करेंगे तो देश नई ऊंचाईयों को निश्चित छुएगा। शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा समस्त शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे बच्चों तक पहुंचाने की अपील किया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों के समस्त 589 शिक्षक /शिक्षामित्रों का 6 बैचों में सम्पन्न होगा। प्रत्येक बैच में 100 शिक्षक, 50-50 के दो कक्षों में प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण संदर्भदता के रूप में प्रवीण द्विवेदी एआरपी, रामजी निरंजन, विमलेश यादव, इंद्रजीत सिंह यादव, आशीष चौधरी थे। उक्त प्रशिक्षण में राम शंकर पांडेय, अजीत कुमार शुक्ल, विकास पाण्डेय, स्वाति दुबे, रामराज वर्मा, रिंकी शर्मा, आफताब अहमद, लीला कुमारी आदि शिक्षक मौजूद रहे। प्रशिक्षण बीआरसी मेजा कार्यालय के रोहित त्रिपाठी की देखरेख में चल रहा है।।
