चायल नगर पंचायत में सावन के अंतिम सोमवार को विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
आदर्श सहारा टाइम्स
आर्य शुक्ला
चायल (कौशाम्बी)। सावन के पवित्र माह के अंतिम सोमवार को चायल नगर पंचायत में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन शिवमनी केशवानी के पुत्र गोलू केशवानी के नेतृत्व में एक भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह कार्यक्रम चायल तहसील के सामने आयोजित किया गया था, जहाँ दोपहर से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं गोलू केशवानी ने इस आयोजन को पूरी तरह से भक्तिमय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष सावन के अंतिम सोमवार को नगरवासियों की सहभागिता से किया जाएगा , और इसका उद्देश्य सामाजिक समरसता के साथ-साथ धार्मिक आस्था को प्रबल करना है।
कार्यक्रम में नगर के सम्मानित नागरिकों, व्यापारियों, युवाओं की बड़ी भागीदारी रही। लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना।
