तीसरे दिन भी अधिवक्ता पुलिस विरोधी नारेबाजी के साथ हड़ताल पर
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव, प्रयागराज । खीरी पुलिस द्वारा अधिवक्ता धीरेन्द्र शुक्ला के साथ सप्ताह भर पहले लेड़ियारी चौकी पर की गई अभद्रता दिन पर दिन तूल पकड़ती जा रही है सोमवार से ही तहसील कोराव के लामबंद अधिवक्ता खीरी पुलिस विरोधी नारेबाजी के साथ बुधवार को हड़ताल पर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक थाना प्रभारी खीरी कृष्ण मोहन सिंह और सब इंस्पेक्टर प्रीती रावत द्वारा तहसील आकर पीड़ित अधिवक्ता से माफी नहीं मांगी जाती हड़ताल जारी रहेगी इस दौरान बार अध्यक्ष रामबहादुर सिंह मंत्री लक्ष्मीकांत शुक्ल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी पूर्व अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, जीके सिंह, विनय मिश्रा, आरपी सिंह, कृष्णाकांत पाण्डेय, शशिशेखर पाण्डेय धीरेन्द्र शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, त्रिवेणी प्रसाद यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
