कुआं में गिरने से बच्चे की मौत,मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव,प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवनिया के तिवारी पूरा में बच्चे की कुआं में गिरने से मौत हो गई।
जानकारी अनुसार शनिवार को शाम तीन बजे कार्तिक ऊर्फ कल्लू पुत्र बृजेश तिवारी उम्र करीब पांच वर्ष घर से खेलने के लिए निकला था कुछ देर बीत जाने के बाद घर वापस नहीं आया तो परिजन खोजने निकले जहा घर के कुछ दूरी पर खेत में स्थित कुएं में शाम छ बजे के करीब कार्तिक की लाश मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया कार्तिक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का कार्तिक की मौत से माता अनसुईया और पिता बृजेश का रो रो कर बुरा हाल था। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
