बाइक सवार दो लोग कार की टक्कर से घायल
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के पहाड़पुर कोडन गांव के पास हाईवे पर बाइक सवार युवक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दिया।जिसमें बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े दुर्घटना में बाइक में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है
बताया जा रहा है कि फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना अंतर्गत बेटी आजाद नगर गांव के रहने वाले सीताराम पुत्र जगन्नाथ अपने भांजे विजय कुमार पुत्र सूरजदीन को लेकर कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार सैनी कोतवाली के पहाड़पुर कोदन गांव के पास पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।
