करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,छाया मातम
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव,प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ोखर के रहने वाले हरेकृष्ण मिश्रा नगर पंचायत कोरांव के शहीद नगर मुहल्ले में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे।रविवार को उनके बड़े पुत्र हनुमान मिश्रा उम्र करीब बीस वर्ष दोपहर एक बजे के आस पास बिजली का तार लगाते वक्त विद्युत करंट की चपेट में आ गया जिसे परिजन लेकर प्रयागराज इलाज के लिए भागे लेकिन रास्ते में ही हनुमान ने दम तोड़ दिया।बता दे कि हनुमान दो भाइयों में बड़ा था और उसकी अभी शादी नहीं हुई थी हनुमान की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मचा है । गांव क्षेत्र के लोग हनुमान के परिजनों को ढाढस बंधाया।हनुमान की मौत से उसकी मां का हाल बेहाल हो गया था मौके पर मौजूद लोग कह रहे थे इतना भी छोड़कर जाने की क्या जल्दी थी।हनुमान एक होनहार और मिलनसार युवक था। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
