तालाब में डूबने से युवक की मौत, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव में रविवार को एक युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नशे में होने के कारण तालाब में डूबने से उसकी मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव निवासी पवन विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष पुत्र पप्पू विश्वकर्मा नशे का आदी था। संभावना जताई जा रही है कि शराब के नशे में संतुलन बिगड़ने से वह गहरे तालाब में गिर गया, जहां जलकुंभी में फंसने से उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी ग्रामीणों को अगले दिन रविवार को हुई, जब तालाब के किनारे युवक का शव दिखाई पड़ा। सूचना मिलते ही पश्चिम शरीरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
