व्यापारियों की बैठक सिरसा मे सम्पन्न
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। शिव गंगा वाटिका में जनपद के व्यापारियों की बैठक सिरसा व्यापार मंडल की ओर से आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि व्यापारी नेता संतोष पनामा ने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए वह कई बार प्रदेश के उद्योग व्यापार मंत्री से मिल व्यपारियों की विभिन्न समस्याओं को रख चुके हैं। अधिकांश समस्याओं का समय रहते समाधान भी हो चुका है। व्यापारियों को जो भी समस्याएं हो, उनसे अपनी बात कह सकता है। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी मौजूद रहे । कार्यक्रम के संयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा विपिन कुमार उर्फ लखन केसरी ने सभी का स्वागत किया। कहा कि व्यापारियों की देन से वह इस पद तक पहुंचे हैं। वह सभी के प्रति आभारी हैं।कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।