कड़ा धाम से कांवरियों का एक जत्था काशी विश्वनाथ जी के लिए रवाना,समाज सेवियों ने जगह जगह किया भव्य स्वागत
आदर्श सहारा टाइम्स
आर्य शुक्ला
कौशाम्बी । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कड़ा धाम से कांवरियों का एक जत्था पैदल काशी विश्वनाथ जी के लिए रवाना हुआ। कड़ा धाम से डीजे व सांस्कृतिक कार्यक्रम झांकी के कांवरियों का भव्य स्वागत किया गया।वहीं स्थानीय समाजसेवियो व नेताओं ने कांवरियों का जगह जगह भव्य स्वागत किया। कड़ा चौराहे पर युवा भाजपा नेता राजेश कुमार उर्फ मुन्ना साहू ने कांवरियों को लड्डू खिलाकर स्वागत और दमालू,पानी का वितरण कराया। कांवरिया समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन पंडा जी ने बताया कि यह कांवरियों का जत्था लगातार 22 वर्ष से लगातार कड़ा धाम से बाबा काशी की नगरिया पैदल यात्रा करके जा रहा है और लगभग एक हफ्ते पैदल यात्रा करके बाबा काशी विश्वनाथ जी पहुंचगे और बाबा काशी विश्वनाथ पर जल अर्पित करेंगे।इस मौके,पंडा समाज अध्यक्ष आत्म प्रकाश पंडा, महामंत्री जुगेश पंडा, कोषाध्यक्ष रजत पंडा,शशि कमल मिश्रा,चांदी सोनकर, विनय पूर्व अध्यक्ष उदय पांडा उवा साहू,बब्लू कबाड़ी,अतहर अब्बास, राजीव पंडा, मलखान बम,बल्लू बम, गुड्डू बम,सुंदर बम, डमरू डम,सोनू बम,दीपक बम,रजत बम,गोलू बम सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासीगण मौजूद रहे।