सैनी पुलिस ने हरी लकड़ी से लदा ट्रैक्टर पकड़ा, दो के विरुद्ध केस
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से हरी नीम की लकड़ी लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गश्त के दौरान संदिग्ध ट्रैक्टर दिखाई दिया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें हरी नीम की लकड़ी भरी हुई पाई गई।पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद ट्रैक्टर को थाने ले जाकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
सैनी कोतवाली के उपनिरीक्षक शौकत खान को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हरे नीम की लकड़ी काटकर ट्रैक्टर में लादकर ले जाया जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक शौकत खान हमराहियों के साथ बदलेपुर ननसेनी के पास से पकड़ लिया और ट्रैक्टर चालक काजीपुर निवासी विक्रम पुत्र बनवारी लाल व कमंगलपुर निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र इंदल के विरुद्ध केस दर्ज कर ट्रैक्टर को सीज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की सख्ती से जंगलों और हरियाली को बचाया जा सकेगा।
