पेशाब करने का विरोध करने पर मारपीट धमकी, पिता पुत्र पर केस
आदर्श सहारा टाइम्स
सिराथू । सैनी कोतवाली के स्थानीय कस्बे में पड़ोस का एक व्यक्ति पेशाब कर रहा था , पीड़ित के मना करने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर धमकी देने लगे , पीड़ित की शिकायत पर सैनी पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।
सैनी कोतवाली के स्थानीय कस्बा निवासी विजय बाबू पुत्र स्व रमेश बाबू ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि एक सितंबर की दोपहर लगभग ढाई बजे पड़ोस का एक व्यक्ति पेशाब कर रहा था जिसका विरोध करने पर पिता पुत्र उसके साथ मारपीट कर चोटहिल कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा , पीड़ित की शिकायत पर सैनी पुलिस ने कृष्णा व उसके पिता चंद्रशेखर के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
