मेजा क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी से राहत के लिए अलाव की व्यवस्था कराई गई
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी से राहत के लिए मेजा तहसील प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था
प्रयागराज जनपद की मेजा तहसील में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा जनहित में सराहनीय पहल की गई है। ठंड से आम जनमानस को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मेजा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है।
प्रशासन द्वारा मांडा रोड सोरांव पाती सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाए गए हैं, जिससे राहगीरों, मजदूरों, दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों को ठंड से काफी राहत मिल रही है।
इस व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों में संतोष और प्रसन्नता का माहौल है। नागरिकों ने तहसील प्रशासन के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस कठिन समय में अलाव की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी, जिससे गरीब, असहाय एवं राहगीरों को बड़ी राहत मिली है।
मेजा तहसील प्रशासन द्वारा की गई इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन जनसमस्याओं के प्रति सजग एवं संवेदनशील है।
