मांडा में सड़क की हालत बद से बत्तर हो चुकी डबल इंजन की सरकार का खेल विकास हो गया फेल
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा ,प्रयागराज। हमने सड़कों के जाल बिछा दिए हैं ये शब्द माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के है ।मगर इसकी हकीकत कुछ और है आज भी ग्रामीण इलाकों की 50 प्रतिशत सड़के अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं और अपनी मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं। कहने को तो कागजों पर 95 प्रतिशत विकास हो जाता है मगर इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
फिलहाल आपको बताते चलें की पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के पैतृक गांव मांडा ख़ास का प्रसिद्ध मन्दिर बूढ़ेनाथ हैं जहां सावन में लोग दर्शन करने जाते हैं।
आपको बता दें कि यह रोड बीपी रोड से जुड़ी सड़क जो कि बहुत ही प्रसिद्द बुढ़े नाथ मंदिर और गौशाला मांडा पहाड़ी पर जाती है। जिसकी हालत बद से बत्तर हो चुकी है सावन के महीने में हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं और भोलेनाथ का दर्शन करने बूढ़े नाथ मन्दिर इसी रास्ते से जाते हैं। और इस रास्ते में लगभग पांच सौ घर है जिनको आवाजाही में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिसकी यह दुर्दशा है । वही ग्रामीण कहते हैं कि यहां के प्रतिनिधि और यहां के अधिकारी ,मांडा ब्लॉक के अधिकारी ,पीडब्ल्यूडी के अधिकारी क्या सब सो रहे हैं या सब बिक चुके हैंl विशेष तौर पर जनता के जो प्रतिनिधि हैं ।उनको इस रास्ते का समाधान निकालना चाहिए
अगर ऐसा नहीं होता है आने वाले दिनों में तो हम सब ग्रामीण एक विशाल धरना करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी।
फिल्हाल मामले को गंभीरता से देखते हुए जिम्मेदारों को इस सड़क की मरम्मत करवानी चाहिए।
